Wednesday, 25 June 2025

पत्रकारिता के छात्र इन दो तारीखों को रखें याद

भारत की अंतरिक्ष यात्रा में अभी तक 3 अप्रैल, 1984 की तारीख महत्वपूर्ण थी क्योंकि इस दिन विंग कमांडर राकेश शर्मा ने तत्कालीन सोवियत संघ के सोयुज टी-11 से अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरी थी। यह किसी भी भारतीय की पहली अंतरिक्ष यात्रा थी और राकेश शर्मा भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री बने। उस समय तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के पूछने पर कि अंतरिक्ष से हमारा भारत कैसा लग रहा है, राकेश शर्मा ने कहा था - सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा। 

अब भारत की अंतरिक्ष यात्रा एक और तारीख जुड़ गई।  यह है 25 जून 2025 की तारीख जब भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने एएक्स-4 से अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरी। इस समय अंतरिक्ष से शुभांशु शुक्ला ने कहा- What a ride!

यह जानना दिलचस्प होगा कि भारत की पहली अंतरिक्ष यात्रा के समय शुभांशु शुक्ला का जन्म भी नहीं हुआ था। भारत की पहली अंतरिक्ष यात्रा के 41 साल बाद कोई भारतीय अंतरिक्ष में गया है। एक और बात। शुभांशु शुक्ला सिर्फ अंतरिक्ष यात्रा नहीं कर रहे बल्कि वे पायलट की भूमिका भी निभा रहे हैं। 

अब भविष्य में जब भी भारत की अंतरिक्ष उड़ान की चर्चा होगी तब इन दो तारीखों को याद किया जाएगा। इसलिए पत्रकारिता से जुड़े सभी लोगों को इन दो तारीखों और घटनाओं को हमेशा याद रखना चाहिए।

No comments:

Post a Comment

AI का तूफ़ान: कौन बचेगा, कौन बहेगा

 AI कोई धीमी आंधी नहीं है, यह एक ऐसा तूफ़ान है जो दुनिया के हर पेशे, हर दफ्तर और हर स्क्रीन को हिला रहा है। आज की सबसे ईमानदार सच्चाई यही है...