Wednesday, 25 June 2025

नकचढ़े बॉस से कैसे निपटें

यदि आपका बॉस बहुत गुस्सैल है। हमेशा उसकी त्योरियां चढ़ी होती हैं और पूरे दफ्तर में उसे नकचढ़ा समझा जाता है तो जाहिर है आपका सबों का ऑफिस टाइम हमेशा तनावपूर्ण रहता होगा। हर वक्त डर लगा रहता होगा कि पता नहीं कब किसकी बारी आ जाए। अब ऐसी हादत में  आप बॉस को तो बदल नहीं सकते लेकिन अपनी आदत तो बदल सकते हैं। एक साधारण सा फार्मूला अपनाइए और नतीजा देखिए।

फार्मूला यह है कि अगली बार जब बॉस आपको अपनी केबिन में बुलाए तो सिर झुकाकर जाइए। जब तक बॉस के सामने रहें, सिर झुकाकर रहें। ध्यान रहे कि बॉस से आई कॉन्टेक्ट बिल्कुल न हो। 


क्या होगा इससे? 

+ बॉस का ग़ुस्सा बढ़ेगा नहीं।

+ धीरे-धीरे बॉस की त्योरियां ढीली पड़ जाएंगी। 

+ उसकी चढ़ी हुई नाक नीचे उतर आएगी।


क्यों होगा ऐसा 

ऐसा इसलिए होगा क्योंकि आपने आंखें झुका लीं। सारा खेल आंखों का है। आंखें चार होते ही प्यार भी होता है और तकरार भी होता है। 

यह फार्मूला अपनाइए और नतीजा देखिए।

No comments:

Post a Comment