Friday, 20 June 2025

पत्रकारिता की सात जरूरी फालतू बातें

पत्रकारिता गंभीर काम है। इसमें हर काम सोच-समझकर इमानदारी से किया जाता है। इसलिए इसमें फालतू बातों के लिए जगह नहीं है। लेकिन ऐसा कोई काम नहीं है जिसमें कुछ बातें फ़ालतू नहीं होती है। पत्रकारिता में भी ऐसी कुछ बातें हैं जो अब सिर्फ कहने के लिए होती हैं। जैसे, 


पहली बात 

पत्रकारिता में सदा सच लिखना होता है। 

दूसरी बात 

पत्रकारिता में काम करने वाले लोग समाज के प्रति वफादार होते हैं।

तीसरी बात 

इस क्षेत्र में धोखाधड़ी, चालाकी और धूर्तता के लिए जगह नहीं है।

चौथी बात 

पत्रकारिता की डिग्री से जीवन के सारे सपने पूरे होते हैं।

पांचवीं बात

पत्रकारिता का काम चौकीदार के काम जैसा होता है। 

छठी बात 

पत्रकार बनना परिवार के लिए फख्र की बात है। 

सातवीं बात

पत्रकारों की समाज में बहुत इज्जत है।


ये सात बातें जरूरी भी हैं और फालतू भी। यह आप पर निर्भर करता है कि इसे आप किस रूप में लेते हैं।

No comments:

Post a Comment