पिछले दिनों दो प्रतिष्ठित अखबारों में पेज वन पर बहुत महत्वपूर्ण तरीके से समाचारों के खंडन प्रकाशित हुए हैं। इसमें एक हिंदी और दूसरे अंग्रेजी भाषा के अखबार हैं।
पहला खंडन खुद को सबसे विश्वसनीय अखबार कहने वाले दैनिक भास्कर के 31 मई के दिल्ली संस्करण के पेज एक पर तीन कॉलम में दो लाइन हेडिंग के साथ छपा है। खंडन पेज वन के पहले फोल्ड में छपा है। दैनिक भास्कर ने 28 मई को खबर प्रकाशित की थी कि भाजपा घर-घर सिंदूर पहुंचाएगी, 9 जून से शुरुआत। यह खबर गलत थी। भास्कर को पेज एक पर तीन कॉलम में खंडन छापना पड़ा और खेद भी व्यक्त करना पड़ा।
इस खबर की सबसे बड़ी कमजोरी थी कि इसके बारे में भाजपा से आधिकारिक बयान नहीं लिया गया था। इसलिए इस बात पर जोर दिया जाता है कि हर खबर की पुष्टि जरूरी है। हर खबर पर सक्षम व्यक्ति से बात करनी जरूरी है। यह पत्रकारिता का सबसे बड़ा सिद्धांत है।
दूसरा खंडन टाइम्स ऑफ इंडिया के 2 जून के संस्करण में प्रकाशित हुआ है। यह भी पेज एक पर प्रकाशित हुआ है। हालांकि यह सिंगल कॉलम खबर है और संभवतः फोल्ड के नीचे छपा है लेकिन इसमें माफी मांगी गई है। टीओआई के लखनऊ और चेन्नई संस्करण में ख़बर छपी थी कि भाजपा कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका को अपने अभियान का चेहरा बनाएगी। खबर किसी प्रदेश स्तर के नेता के हवाले से थी लेकिन खबर गलत निकली।
इस खबर की कमजोरी यह थी कि इसके बारे में भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व से बात नहीं की गई थी। इसलिए अखबार को माफी मांगनी पड़ी।
No comments:
Post a Comment