Wednesday, 11 June 2025

क्या करें जब आप संपादक बन जाएं

पत्रकारिता में संपादक बनने का सपना हर पत्रकार देखता है लेकिन इस पद तक थोड़े से लोग ही पहुंच पाते हैं। जो इस पद पर पहुंचते हैं उनके सामने चुनौतियों का अंबार लगा होता है। कई लोग तो इन चुनौतियों में ऐसा उलझते हैं कि उनके लिए इस पद पर बना रहना भी मुश्किल हो जाता है। इसलिए जब भी आप इस पद पर पहुंचते हैं तब सबसे सबसे पहले अपने पद को सुरक्षित रखने का इंतजाम कर लें। फिर  प्रबंधन को आश्वस्त करें कि पूरे ग्रुप में इस पद के लिए आपसे ज्यादा उपयुक्त व्यक्ति दूसरा नहीं हो सकता है। लेकिन यह सब होगा कैसे। आइए समझते हैं -

*️⃣ टीम व्यवस्थित और अनुशासित करें।  

हो सकता है कि आपके आने से पहले जो भी संपादक था, उसने पूरी अव्यवस्था फैला रखी हो तो आपको सबसे पहले अपने हिसाब से व्यवस्था बनानी होगी। टीम को फिर से अनुशासित करना होगा। साथ ही टीम को नए सिरे से मोटिवेट करना होगा। यह काम सबसे जरूरी इसलिए है क्योंकि यही टीम आपको सफल या असफल बनाएगी। टीम को तीन प्वाइंट पर तैयार करें 

- हर एक को उसकी सही भूमिका बताएं 

- हरेक से अपनी अपेक्षाएं भी बताएं 

- हरेक को उनके करियर में ग्रोथ समझाएं 

इससे आपकी टीम को आपके साथ करने में सहुलियत होगी और वह बेहतर परफॉर्म कर पाएगी।

*️⃣ अगले तीन साल का टारगेट सेट करें 

अपने लिए अगले तीन साल के लिए टारगेट सेट करें। मतलब यह कि अगले तीन साल में अखबार को आप सर्कुलेशन वाइज कहां पहुंचाना चाहते हैं। कंटेंट वाइज क्या-क्या सुधार करना चाहते हैं। इन दो टारगेट को पूरा करने के लिए अपनी टीम को भी तैयार करें, उन्हें इसके अनुसार काम करने के लिए प्रेरित करें। उन्हें तीन बातें समझाएं 

- अखबार को बेहतर बनाना क्यों जरूरी है 

- इसका सर्कुलेशन वाइज ग्रोथ क्यों जरूरी है 

- अखबार बेहतर स्थिति में आएगा तो हरेक के करियर में कैसे और कितना ग्रोथ हो सकता है।

*️⃣ रणनीति बनाएं

तीन साल के टारगेट को पूरा करने के लिए हर साल के लिए टारगेट तय करें। यह तय करें कि एक साल में कितना ग्रोथ हासिल करेंगे। इसके लिए तीन चीजों पर फोकस करें 

- ग्रोथ एरिया चिह्नित करें। मतलब यह है कि कंटेंट के स्तर पर क्या हासिल करना है। जैसे, यदि खबरों को भाषा की अशुद्धियां से मुक्त करना, खबरों के शीर्षक में चमत्कार पैदा करना आदि। 

- यह सही है कि संपादक को अखबार के सर्कुलेशन से कोई मतलब नहीं होता है लेकिन कंटेंट में सुधार लाकर और खबरों का रीडर कनेक्ट बढ़ाकर अखबार को नए पाठकों के बीच प्रवेश दिलाना संपादक का ही काम है। तभी सर्कुलेशन विभाग को वहां जल्दी सफलता मिल सकती है और अखबार का विकास हो सकता है।

- अखबार को विश्वसनीय बनाएं। इससे ब्रांड की ताकत मजबूत होगी और आपके अखबार की धमक बढ़ेगी।

*️⃣ एक डाक एडिशन को गोद लें 

इन दिनों अखबारों का पूरा फोकस सिटी एडिशन को मजबूत करने में लगा रहता है। यह सही भी है। सिटी एडिशन ही लीडर एडिशन होता है। लेकिन आप सिटी एडिशन पर मेहनत करने के साथ-साथ किसी एक ऐसे डाक एडिशन को गोद ले लें जिसमें ज्यादा संभावना दिखाई दे। इस डाक एडिशन पर भी ध्यान दें। आम तौर पर संपादक डाक एडिशन पर व्यक्तिगत तौर पर ध्यान नहीं दे पाते हैं। यदि आप ऐसा करेंगे और मेहनत के बल पर उसके ग्रोथ में बढ़ोतरी कर पाते हैं तो यह आपके लिए पल्स प्वाइंट होगा। प्रबंधन भी इस प्रयास की सराहना करेगा। यह आपके ग्रोथ के लिए भी बेहतर होगा।

अंतिम बात, प्रबंधन के संपर्क में रहें और उससे हर अपडेट शेयर करें। अपने हर अभियान और योजना से प्रबंधन को अवगत कराएं। इनके परिणामों की जानकारी दें। यह जरूरी है। यह इसलिए भी जरूरी है क्योंकि ये सारी बातें आपके पक्ष में जाएगी। प्रबंधन की नजर में आपका वैल्यू बढ़ेगा। यह आपके करियर ग्रोथ के लिए बेहतर बात होगी।

#journalism #editor #management 


No comments:

Post a Comment