Tuesday, 17 June 2025

पत्रकारिता में सफलता का पहला टीका

जब आप पत्रकारिता संस्थान से अपने हाथ में डिग्री या डिप्लोमा लिए बाहर निकलते हैं तब आपके हाथ तो खाली होते और लेकिन आपकी आंखों में सपने भरे हुए होते हैं। इसके साथ मन में उमंग और उत्साह का उफान होता है और आत्मविश्वास का सहारा होता है। एक बात और नोट करने लायक है कि उस समय आपके सामने रास्ते स्पष्ट नहीं होते हैं सिवाय इसके कि मीडिया संस्थानों को खटखटाना है और किसी एक अच्छे से दरवाजे को खोलना है। इस दरवाजे को खोलना ही सफलता का पहला टीका है। 

जीवन के इस मोड़ पर सहारा बनते हैं आपकी काबिलियत, शिक्षा, हुनर और हौसला। इन चार चीजों के दम पर आप अपने लिए सफलता के पहले टीके को हासिल करेंगे और फिर इस टीके के बल पर जिंदगी का सफर आगे बढ़ाएंगे। एक और चीज जो इस वक्त सबसे बड़ा हथियार है, वह है आपका आत्मविश्वास। खुद पर भरोसा। पहले टीके के बाद खुद पर आपका भरोसा बढ़ेगा और बढ़ना चाहिए क्योंकि इसे आपने अपनी काबिलियत के दम पर हासिल किया है। 


क्या करेगा पहला टीका 

यह समझते हैं कि पहला टीका आपके अंदर क्या-क्या बदलाव लाएगा, क्या-क्या बेहतर करेगा। पहला टीका आपके अंदर की असुरक्षा के वायरस को समाप्त करेगा। आपके अंदर की हीन भावना का नाश करेगा। आपको अंदर से बुलंद करेगा, आत्मविश्वास की नई लहर का संचार करेगा। आपको तनकर खड़ा होने की ताकत देगा। साथ ही आपको आपकी मंजिल की ओर एक कदम आगे बढ़ाएगा। इसलिए यह टीका हर किसी की जिंदगी के लिए जरूरी होता है। तो हर किसी को चाहिए कि इस टीके को जल्दी से जल्दी हासिल कर ले ताकि आगे के दूसरे डोज की तैयारी शुरू कर सकें। 


कैसे हासिल करें पहला टीका 

सबसे पहले तो आप यह तय कर लें कि आपको जाना कहां है। प्रिंट मीडिया में, डिजिटल मीडिया में, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में या पीआर एजेंसी में। इसे तय करने के बाद ही आप अपने लिए रास्ता बना पाएंगे। लेकिन ऐसी सलाह दी जाती है कि आपको जाना कहीं भी हो लेकिन एक-दो साल के लिए प्रिंट मीडिया में जरूर जाना चाहिए ताकि आपकी नींव मजबूत हो सके। प्रिंट मीडिया में आज भी रगड़ कर काम कराया जाता है और शुरू-शुरू में रगड़ कर काम करना भविष्य के लिए अच्छा होता है। इसलिए कोशिश करें कि शुरुआत प्रिंट मीडिया से करें। वहां आपकी ग्रूमिंग भी सही दिशा में होगी और मेहनत करने की क्षमता विकसित होगी। 

No comments:

Post a Comment

AI का तूफ़ान: कौन बचेगा, कौन बहेगा

 AI कोई धीमी आंधी नहीं है, यह एक ऐसा तूफ़ान है जो दुनिया के हर पेशे, हर दफ्तर और हर स्क्रीन को हिला रहा है। आज की सबसे ईमानदार सच्चाई यही है...